चाईबासा। स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती के अवसर पर रविंद्र भवन परिसर, चाईबासा में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती को सेवा, समर्पण और जनकल्याण के भाव के साथ मनाया जाएगा।

















































बैठक में बताया गया कि जयंती के अवसर पर कई तरह के सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, फिजियोथैरेपी सेवा तथा होम्योपैथी चिकित्सा सेवा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि आम लोगों को सीधा लाभ मिल सके।
कार्यक्रम की शुरुआत 12 जनवरी को सुबह 8 बजे रविंद्र भवन परिसर में स्थापित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ होगी। इस अवसर पर रविंद्र भवन के सदस्यों के साथ-साथ चाईबासा की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
आज हुई बैठक में देबो व्रत धर, आशीष सिन्हा, देवासीस चटर्जी, बाबू दत्ता, लालटू सरकार, देवेन दत्ता, बालू बोस, बप्पा सेनगुप्ता, संजय लखित, देवी शंकर दत्त (काबू दत्ता), देबोजित राय, बांटू बोस सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। बैठक में सभी ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और जयंती को सार्थक रूप देने का संकल्प लिया।





