आदित्यपुर संवाददाता : आदित्यपुर नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस खेमे में राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गई है। इसी क्रम में इंटक के आदित्यपुर नगर अध्यक्ष एवं आदिवासी-मूलवासी जनहित मुद्दों के मुखर नेता रमेश बालमुचू ने कांग्रेस के समर्थन से महापौर पद का चुनाव लड़ने की औपचारिक इच्छा जताई है।

















































इस संबंध में रमेश बालमुचू ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष राज बख्शी को पत्र भेजकर स्वयं को महापौर पद का प्रत्याशी घोषित करने का अनुरोध किया है। पत्र में उन्होंने नगर निगम क्षेत्र की जमीनी समस्याओं, आदिवासी-मूलवासी समाज के अधिकारों की रक्षा, श्रमिक हितों तथा शहरी प्रशासन में पारदर्शिता को अपनी प्रमुख प्राथमिकताएं बताया है।
रमेश बालमुचू ने कहा कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में आदिवासी, मूलवासी, श्रमिक एवं मध्यम वर्ग की बड़ी आबादी निवास करती है, लेकिन अब तक नगर निगम की नीतियों और योजनाओं में इनके मुद्दों को अपेक्षित महत्व नहीं मिल पाया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कांग्रेस उन्हें महापौर पद का प्रत्याशी घोषित करती है, तो वे नगर निगम को जनसरोकार, जवाबदेही और संवेदनशील प्रशासन का मॉडल बनाने की दिशा में ठोस पहल करेंगे।
इंटक नेता के रूप में रमेश बालमुचू की पहचान एक ऐसे जमीनी जननेता की रही है, जो सड़क से लेकर प्रशासनिक दफ्तरों तक श्रमिकों, आदिवासी-मूलवासी समाज और आम नागरिकों की आवाज मजबूती से उठाते रहे हैं। जलापूर्ति, सफाई व्यवस्था, रोजगार, आवास और मूलभूत सुविधाओं जैसे नगर निगम से जुड़े मुद्दों पर उनका संघर्ष लगातार चर्चा में रहा है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि रमेश बालमुचू की दावेदारी से कांग्रेस के भीतर महापौर पद को लेकर मंथन और तेज़ होगा। उनकी छवि एक संघर्षशील, जनप्रिय और जमीनी नेता की है, जिनका सीधा संवाद आम जनता से रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस नेतृत्व आदित्यपुर नगर निगम चुनाव में किस चेहरे पर भरोसा जताता है, लेकिन इतना तय है कि रमेश बालमुचू की दावेदारी ने चुनावी राजनीति में एक नया समीकरण जरूर खड़ा कर दिया है।





