Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : साकची स्थित नागरमल मॉल के पास ऑटो से घर जा रही वृद्धा से बाइक सवार बदमाशों ने पर्स की छिनतई कर ली. घटना मंगलवार रात करीब 10.30 बजे की है. इस मामले में वृद्धा ने साकची थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों का पता लगा रही है. वृद्धा ने पुलिस को बताया है कि वह मानगो के गरीब नवाज कॉलोनी में रहती है. मंगलवार की रात स्टेशन से साकची और फिर साकची से ऑटो पर बैठ मानगो जा रही थी. वह किनारे में बैठी थी. इसी बीच बाइक…
रांची : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान समारोह 6 जनवरी को नामकुम के खोजा टोली मैदान में होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोपहर एक बजे समारोह की शुरुआत करेंगे. इसी दिन करीब 56 लाख महिलाओं के खाते में दिसंबर माह से बढ़ी हुई 2500 रुपए की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर हो जाएगी. इस समारोह में राज्यभर से करीब तीन लाख महिलाओं के जुटने की उम्मीद है. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने पहले ही सभी जिलों को इस मद में पैसे उपलब्ध करा दिया है. बताया जाता है कि सरकार ने मंईयां के लिए 6391 करोड़ का इंतजाम दूसरे विभागों के पैसे…
जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र में नए साल का जश्न मना रहे तीन युवकों के साथ एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। टेल्को स्टेडियम के पास देर रात करीब दो बजे उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो युवकों की जान चली गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। https://youtu.be/AscjRlSc6tY?si=w7y11XWyu-lrB78u घटनास्थल पर ही 20 वर्षीय रोशन कुमार, जो टेल्को थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया के पास रोड नंबर एक के 2/15 में रहता था, की मौत हो गई. वहीं, टाटा कमिंस के कर्मचारी के बेटे 20 वर्षीय आयुष चौहान ने अस्पताल में…
जमशेदपुर : जमशेदपुर में नए साल के जश्न को सुरक्षित बनाने के लिए देर रात तक एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान की निगरानी खुद पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी किशोर कौशल ने की। उनके साथ सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि यह विशेष अभियान शहर की सड़कों को सुरक्षित रखने और दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से चलाया गया। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे जिम्मेदारी से वाहन चलाएं और शांतिपूर्ण तरीके से नए साल का स्वागत करें।
जमशेदपुर : रवि जयसवाल टीम के द्वारा सरायकेला जिला क्षेत्र के गौरी ग्राम स्थित गुरुकुल में रहने वाले बच्चों के बीच सर्दी से बचाव के लिए कपड़ों का वितरण किया गया. वहीं नववर्ष पर कपड़े पाकर बच्चों खुशी से खिलखिला उठे वहीं समाजसेवी रवि जयसवाल की टीम ने उनकी कीमती मुस्कान के साथ वर्ष के पहले दिन का शुरुआत की।
नववर्ष जमशेदपुर वासियों के लिए फिर बुरी खबर लेकर आया है. 1 जनवरी 2024 बिष्टुपुर सड़क हादसे की दर्दनाक याद फिर ताजा हो गई. आपको बताते चलें कि देर रात टेल्को में देर करीब 2 बजे भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। https://youtu.be/AscjRlSc6tY?si=zXB9dvMM16qmuXMm जमशेदपुर : एक तरफ लोग नए साल के जश्न की तैयारी में डूबे हुए है. वहीं दूसरी तरफ नए साल की शुरुआत जमशेदपुर के लिए बेहद ही दर्दनाक रहा. देर करीब 2 बजे भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. घटना टेल्को थाना अंतर्गत LFS स्कूल के समीप की है.…
जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत LFS स्कूल के पास एक तेज रफ्तार बेलेनो (JH 05CG 6390) पेड़ से टकरा गया. घटना इतनी दर्दनाक थी की कार में सवार तीन युवकों में से दो युवकों की मौत हो गई. वही एक गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। https://youtu.be/AscjRlSc6tY?si=-dHpFX1mj8wE-p4Z जानकारी के मुताबिक घटना देर रात 2 बजे के आस पास की बताई जा रही. वही घटना इतना दर्दनाक था कार के चीथड़े उड़ गए. कार की हालत देख यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाड़ी की रफ्तार कितनी तेज थी। https://youtu.be/AscjRlSc6tY?si=-dHpFX1mj8wE-p4Z
जमशेदपुर : आदिवासी हो समाज युवा महासभा कि ओर से साकची स्थित भगवन बिरसा मुंडा जी के प्रतिमा के समक्ष खरसावां गोलीकांड शहीदों के बरसी के पूर्व संध्या पर 101 दिप प्रज्वलित (जला)कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। शहीदों के बरसी के पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि अर्पित कर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के केंद्रीय उपाध्यक्ष सुरा बिरुली ने कहा कि आजादी का जश्न अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि झारखंड के खरसावां गोलीकांड ने एक बार फिर जालियांवाला बाग हत्याकांड की फिर याद दिला दी. दरअसल आज से करीब 75 वर्ष पूर्व एक जनवरी 1948 को हुई इस घटना में…
दिल्ली : 2024 के खत्म होने के साथ ही भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथियों ने अंतरर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर सवार क्रू के सदस्य नए साल का जश्न मनाया. एक्सपीडिशन 72 क्रू पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए 16 सूर्योदय और सूर्यास्त देखेगा, क्योंकि वे लगभग 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर 2025 में प्रवेश करेगा. बता दें कि विलियम्स जून 2024 से बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पर हैं. उन्हें इस मिशन का ISS कमांडर नियुक्त किया गया था. ये मिशन एक 8 दिन का था, लेकिन विलियम्स अपनी टीम के साथ अभी भी अंतरिक्ष में ही फंसी…
साल 2025 के पहले दिन सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है।आम जन की गैस सिलेंडर में राहत दिया है। जिससे नए साल कुवखुशी दुगुनी हो गया है।नए साल की पहली सुबह एलपीजी ग्राहकों को लिए राहत भरा लेकर आया है। एलपीजी (Liquified Petroleum Gas) सिलेंडर आज से 14 रुपये 50 पैसे सस्ता हो गया है। सिलेंडर के रेट में यह कमी दिल्ली से पटना या यूं कहें पूरे देश में हुआ है। एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में यह राहत केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में मिली है। घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के…