Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
BREAKING NEWS : दो ट्रेलरों में हुई जबरदस्त टक्कर के बाद लगी आग। आग से झुलसकर दोनों चालको की हुई मौत
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थानांतर्गत कुइरा में आज दो ट्रेलर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रेलर में आग लग गई जिससे दोनों ट्रेलर के चालको की ट्रेलर में ही जलकर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक तेज़ रफ़्तार ट्रेलर कुइरा गांव के रास्ते से जा रही थी तभी सामने से आ रही एक अन्य ट्रेलर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों चालक बाहर निकलने की काफी कोशिश किये लेकिन तब तक दोनों ट्रेलरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके…
https://youtu.be/OukRdSEUOBE जमशेदपुर : अंतरराष्ट्रीय हिंदू सेना का एक प्रतिनिधिमंडल गुरूवार को जमशेदपुर की उपायुक्त विजया यादव से मिला. इस दौरान उन्हें एक मांग पत्र सौंपकर “पठान” फिल्म के झारखंड में प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की. सेना के अध्यक्ष संजीत दास गुप्ता ने बताया कि “पठान” फिल्म में हिंदू समाज के धार्मिक झंडे भगवा की अवहेलना की गई है. फिल्म में एक गाना प्रदर्शित किया गया है. जिसमें भगवा रंग एवं झंडे की बुराई की गई है. उक्त गाने के चलते हिंदू जनमानस में फिल्म के प्रति रोष बढ़ रहा है. प्रदेश मीडिया प्रभारी आनंद कुमार ने कहा कि…
https://youtu.be/OHWgjU71IEE Garhwa: गढ़वा में लगातार तेंदुए के हमले के बाद जिला प्रशासन की नींद खुली गढ़वा वन प्रमंडल पदाधिकारी, गढ़वा दक्षिणी वन प्रमंडल शशि कुमार ने लोगों से कुछ सावधानी बरतने की अपील की है साथ ही हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. उन्होंने बताया कि गढ़वा जिले के भंडरिया एवं रंका प्रखंड में विगत 6 दिनों में तेंदुआ के हमले से दो बच्चों एवं एक मवेशी की मौत हो गई है. 19 दिसंबर सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे रंका प्रखंड के सेवाडीह गांव में एक 6 वर्ष की बच्ची का मौत तेंदुए के हमले में हो गई है. उन्होंने…
ADITYPUR : आदित्यपुर श्री राम डिवाइन विद्यालय में वार्षिक खेल कूद का आयोजन किया गया जहाँ क्लास नर्सरी से लेकर स्डर्स 10 तक के बच्चों द्वारा कई तरह के खेल खेलाए गये हर वर्ग के बच्चो फर्स्ट ,सेकंड, थर्ड प्राइज़ डिस्ट्रीब्यूट किया गया मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरन्दर नारायण सिंह, धनंजय कुमार गुप्ता एवं विद्यालय के डायरेक्टर श्री राम यादव, प्रधानाध्यापक वंदना सिंह राय,विद्या गुप्ता,प्रियंका हाजरा,संजय झा, कर्ण हेम्ब्रम, दीपक महतो, स्पोर्ट्स इंचार्ज मानतू दास, कविता महतो शिक्षक एवं शिक्षिका खेलकूद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
जमशेदपुर : साकची पुलिस ने छापेमारी कर चार लाख का प्रतिबंधित गुटखा किया जब्त, एक गिरफ्तार जमशेदपुर के साकची पुलिस ने काशीडीह लाइन नंबर 7 स्थित एक मकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है. पुलिस गुटखा से भरे बोर को जब्त कर थाने ले गई. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि काशीडीह लाइन नंबर 7 स्थित एक मकान से गुटखा का कारोबार हो रहा है. सूचना पाकर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी की…
जमशेदपुर : अधिवक्ता संजीत कुमार गुप्ता को जन विधिक कार्यों के लिए मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया मनोनित. आपको बताते चले की संजीत कुमार गुप्ता अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के राष्ट्रीय विधि सलाहकार भी हैं, उनकी काबिलियत और उपलब्धि को देखते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने उनको जन विधिक कार्यों हेतु अपना विधि सलाहकार मनोनीत किया।
सरायकेला : सरायकेला खरसावा आदित्यपुर थाना अंतर्गत टाटा कैंटर मुख्य मार्ग के समीप एक टेलर गाड़ी संख्या NL 01 AB 0733 ने कदमा टोल ब्रिज से होते हुए आ रही इनोवा गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी जिसे इनोवा क्रिस्टा गाड़ी संख्या JH 05 BG 0009 की परखच्चे उड़ा दिए गाड़ी सवारों को कोई क्षति नहीं पहुंची बताया जा रहा है कि सुबह मांगो हॉस्पिटल से ऑपरेशन कर लौट रहे डॉक्टर के गाड़ी को टिलर ने जोरदार टक्कर मारी टेलर के मालिक जमशेदपुर साकची के रहने वाले हैं जिससे इनोवा कार में बैठे व्यक्तियों ने ड्राइवर को तुरंत थाने ले जाकर…
जमशेदपुर : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का कदमा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शहर के गणमान्य लोगों के साथ एक बैठक सम्पन्न हुआ बैठक में मुख्य रूप से ग्राहक पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री श्री शिवाजी क्रांति उपस्थित रहे,उ उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का पूरे देश भर में 15 दिनों का ग्राहक जागरण पखवाड़ा प्रारम्भ हुआ है जो 15 दिसंबर से प्रारम्भ होकर 31 दिसंबर तक चलेगा जिसमे ग्राहक को जागरण करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा उन्होंने बताया कि देश का प्रत्येक व्यक्ति ग्राहक है और देश की आर्थिक गतिविधि को ग्राहकों ने…
यूट्यूब पर पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है यह गाना… सभी लोग सराह रहें हैं गाने को…. https://youtu.be/t_E_xiv6O5k LOKTANTRA SAVERA NEWS JAMSHEDPUR : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का सही तरीके से प्रचार प्रसार कांग्रेस के पूर्वी सिंहभूम के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान कर रहे हैं। उन्होंने रविवार को जमशेदपुर में मानगो के डिमना चौक से निकली भारत जोड़ो यात्रा का अनोखे अंदाज में अल्बम बनाकर जनता का दिल जीत लिया है. इस अल्बम को ‘नफरत की लाठी तोड़ो आपस में प्रेम करो देश प्रेमियों ‘ गाने के बोल पर प्रदर्शित किया गया है। इसमें गाना तो आपस…
जमशेदपुर : टिस्को उत्कल फ्रेंड्स कॉपरेटिव सोसाइटी का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. टिस्को उत्कल फ्रेंड्स कॉपरेटिव सोसाइटी का चुनाव साकची कार्यालय में किया गया जिसमे जय प्रकाश लेंका को चेयरमैन और कमलकांत स्वाई को वाईस चेयरमैन एवं आरती बाला महंती, राकेश साहू, समीर कुमार बहरा, सुनीता कछप, जयमाला मिश्रा और दुलारी कमीटी सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए।