Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : टेल्को क्षेत्र में लगातार बढ़ रही ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा अत्याचार के खिलाफ अब आम लोगों की मांग को देखते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संजीव रंजन ने कहा कि जिस तरह से आज टेल्को निवासी नीतेश ठाकुर की ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा जांच के नाम पर दुर्घटना का शिकार होकर गम्भीर रूप से घायल होने की वारदात सामने आई है यह मानवता पर एक गहरा प्रहार है. आने वाले दिनों में ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा अगर जांच के नाम पर मनमानी एवं धौंस दिखाने का काम आम जनता पर किया गया तो इसके खिलाफ ज़न आंदोलन किया जाएगा। संजीव…
जमशेदपुर: पिछले दो वर्षों के दौरान लगातार कोरोना महामारी के करण सरकारी गाइडलाइन के तहत दुर्गा पूजा का आयोजन पूरे राज्य में भव्य तरीके से हो नहीं पाया था। इस बार कोरोना महामारी का प्रकोप लगभग खत्म होने व सरकार की ओर से किसी तरह का कोई प्रतिबंध अब तक नहीं लगाने से उम्मीद है कि लोग फिर से पूर्व की भांति धूमधाम के साथ पूजा कार्यक्रम का आयोजन कर पायेंगे। सोमवार को उत्कल सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी बर्मामाइंस के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। मौके पर इस वर्ष भव्य तरीके से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना एवं अन्य सांस्कृतिक…
जमशेदपुर : श्री श्री शिव मंदिर कीताडीह में हर वर्ष की भांति श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान का आज दूसरा दिन था दूसरे दिन में बनारस के व्यास पंडित श्याम सुंदर शास्त्री ने सुखदेव का जन्म भागवत की रचना राजा परीक्षित का जन्म सतरंगी ऋषि का श्राप भगवान का बारह रूप में अवतार लेना शिव विवाह आदि पर बिस्तार पूर्वक कथा सुनाई भागवत में बनारस के पंडित श्यामसुंदर शास्त्री के द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शंकर अग्रवाल संदीप शर्मा शिवा गुप्ता अशोक मिश्रा शशि यादव वीरेंद्र यादव विशाल तिवारी…
जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र के गौरीशंकर रोड के रहने वाले मो. दिलशाद अली पर हमला कर दो दर्जन लोगों ने गले से सोने की चेन और नकद 4600 रुपये की छिनतई कर ली. घटना के संबंध में वसीम गद्दी, असीफ गद्दी, कल्लु गद्दी, गुलशन गद्दी, पुटुन गद्दी, निसार गद्दी, राज गद्दी, तालीब गद्दी समेत कुल 10-15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। दिलशाद ने बताया कि वे 20 अगस्त की रात 8.20 बजे जिम करने के लिये पुरानी बस्ती हुसैनी लाइन में गये थे. यह जिम उनके ही मकान में किराये पर दिया गया है. इस बीच…
जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह राजू बगान में मुर्गा चोरी का विरोध करने पर मुर्गा मालिक अभिषेक पर ही चोर ने चापड़ से हमला कर दिया. घटना के बाद अभिषेक को इलाज के लिये खासमहल के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज कराने के बाद अभिषेक ने घटना की लिखित शिकायत परसुडीह थाने पर जाकर की. घटना के संबंध में परसुडीह पुलिस ने जीतु के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है। घटना के बारे में अभिषेक ने बताया कि उसने अपने लाल रंग के मुर्गा को घर के सामने ही बांधकर रखा था. अचानक से देखा…
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के तामकपाल गांव निवासी पति कृष्णा नाथ ने अपनी पत्नी आंचल नाथ की गला घोट कर हत्या कर दी थी. उसने साक्ष्य छुपाने के लिए शव को वन विभाग के रेंज में गाड़ दिया था. मामले में पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि कृष्णा नाथ ने ही पत्नी की हत्या की है. पुलिस ने चार महीने के बाद गुप्त सूचना के आधार पर 17 अगस्त को वन विभाग की जमीन से आंचल का कंकाल निकाला था. इस बात से पुख्ता हो गया था कि यह शव आंचल का ही है. क्योकी जो चादर का…
Jamshedpur : उलीडीह थाना क्षेत्र के गंगा नर्सिंग होम के पास लावारिस हालत में खड़ी एक कार में सोमवार को अचानक से आग लग गयी. आग लगने की जानकारी मिलते ही लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी. इसके बाद दमकल की ओर से आग पर काबू पाया गया. आगलगी की सूचना पर उलीडीह पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि अभी तक कार की दावेदारी करने कोई नहीं आया है. पुलिस कार का नंबर के माध्यम से उसके मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। तीन-चार दिनों से खड़ी थी कार… कार…
जमशेदपुर : मानगो के पारडीह ऊपर टोला के हरी मंदिर के बगल में एक भू माफिया के द्वारा लंबी चौड़ी जमीन में फ्लैट निर्माण करने के उद्देश्य लगभग तीस फीट गड्ढा आज से तीन वर्ष पहले किया गया था। उसके बाद जमीन बिहार सरकार होने के कारण कार्य नहीं हो पाया। तीस फीट गड्ढे का दुष्परिणाम यह है की जमीन के बगल में रहने वाली एक विधवा महिला का मकान पूरी तरह नीचे से खोखला हो गया है अगल बगल के मकानों में बड़े-बड़े दरारे पड़ गए हैं। लाखों रुपए से बने नगर निगम का सड़क उस गड्ढे जमीन के…
जमशेदपुर : शहर में हो रहे आपराधिक घटनाएं और पुलिस ट्राफिक चेकिंग के नाम पर कर रही अत्याचार पर आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि शहर जलमग्न हो गया है लोग पीड़ितों को सेवा सहायता कर रहे है लेकिन हाल के दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं और शहर में अपराधियों के जगह बगैर हेलमेर पहनने वाले अपराधियो को पकड़ने पुलिस व्यस्त है बीते दिनों हुई बैंक में हुई दिनदहाड़े घटना से पूरा शहर स्तब्ध है और प्रशासन कहती है कि अपराधी जल्द पकड़ लिए जाएंगे , इस तरह के घटनाओं पर अंकुश कैसे लगेगा इसकी…
जमशेदपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा जमशेदपुर की मिनी मुंबई नाम से विख्यात टेल्को कॉलोनी में प्रशासन पूरी तरफ से विफल है टेल्को कॉलोनी में आए दिन चोरी छिनतई का मामला आ रहा है अपराधियों का मनोबल अब आसमान में चल गया। कल टेल्को थाना अंतर्गत टाटा स्टील कर्मचारी को नीलडीह इलाका में चैन छिनतई के दौरान पेट में चाकू मार दिया प्रशासन मौन बनी हुई है। वही आज ट्रैफिक चेकिंग के दौरान टेल्को प्लाजा चौक के पास नीतीश कुमार नामक युवक घायल हो गया जिसकी हालत गंभीर बनी हुई। लोगो को सुरक्षा मुहैया…