GOPALGANJ-BIHAR: सोमवार रात दुर्गा पंडाल में भगदड़ मचने से 3 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में दो 50 साल की महिलाएं और एक 5 साल का बच्चा है. इस भगदड़ में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इसमें 7 से 8 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. सभी लोग नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित राजा दल पूजा पंडाल देखने गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतकों में माझागढ़ थाना क्षेत्र के सैना गांव निवासी दिलीप राम के 5 वर्षीय बेटा आश कुमार, कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामूसा गांव निवासी स्वर्गीय रविंद्र साह के 55 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी और नगर थाना क्षेत्र के बसडिला गांव निवासी भोज शर्मा की 60 वर्षीय पत्नी शांति देवी शामिल है. इस संबंध में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि राजा दल पूजा पंडाल के द्वार से थोड़ी दूर पहले भीड़ में एक बच्चा गिरकर दब गया था. बच्चे को बचाने के क्रम में दो बुजुर्ग महिलाएं झुकी और भीड़ में दब गई. दोनों महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत हुई. तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट और पुलिस बल ने तत्काल स्थिति नियंत्रण में लिया।
इसे भी पढ़े….
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोनारी पीएनबी कॉलोनी दुर्गा पंडप में नवरात्रि की महानवमी के पावन अवसर पर कन्या पूजा किया…
इसे भी पढ़े…..
घुसपैठ की कोशिश करते 2 पाकिस्तानी आतंकी ढ़ेर, हथियार बरामद…
इसे भी पढ़े….
Breaking News :सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने का नक्सलियों का मंसूबा एक बार फिर फेल,5-5 किलो के दो आइईडी बरामद..
इसे भी पढ़ें….
Ranchi News – धोनी के घर के सामने चोरी: चोर CCTV में हुआ कैद, देखें विडियो….
इसे भी पढ़े..
टेल्को सबुज संघ मेला के नाम पर सेंट्रल बस के पार्किंग एरिया में हो रही थी अवैध पार्किंग शुल्क की वसूली, बीजेपी नेता अंकित आनंद की ट्वीट पर एसएसपी ने लिया संज्ञान, संलिप्त लोगों पर रंगदारी का मुकद्दमा दर्ज करने की उठी माँग
Advertisements