GOPALGANJ-BIHAR: सोमवार रात दुर्गा पंडाल में भगदड़ मचने से 3 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में दो 50 साल की महिलाएं और एक 5 साल का बच्चा है. इस भगदड़ में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इसमें 7 से 8 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. सभी लोग नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित राजा दल पूजा पंडाल देखने गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतकों में माझागढ़ थाना क्षेत्र के सैना गांव निवासी दिलीप राम के 5 वर्षीय बेटा आश कुमार, कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामूसा गांव निवासी स्वर्गीय रविंद्र साह के 55 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी और नगर थाना क्षेत्र के बसडिला गांव निवासी भोज शर्मा की 60 वर्षीय पत्नी शांति देवी शामिल है. इस संबंध में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि राजा दल पूजा पंडाल के द्वार से थोड़ी दूर पहले भीड़ में एक बच्चा गिरकर दब गया था. बच्चे को बचाने के क्रम में दो बुजुर्ग महिलाएं झुकी और भीड़ में दब गई. दोनों महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत हुई. तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट और पुलिस बल ने तत्काल स्थिति नियंत्रण में लिया।
इसे भी पढ़े….
https:/jamshedpur-4/health-minister-banna-gupta-performed-kanya-puja-on-the-auspicious-occasion-of-mahanavami-of-navratri-at-sonari-pnb-colony-durga-pandap/
इसे भी पढ़े…..
https:/jammu-kashmir/2-pakistani-terrorists-killed-while-trying-to-infiltrate-weapons-recovered/
इसे भी पढ़े….
https:/chaibasa/naxalites-plan-to-harm-security-forces-once-again-failed-two-ieds-of-5-kg-each-recovered/
इसे भी पढ़ें….
https:/jharkhand/theft-in-front-of-dhonis-house-thief-caught-in-cctv-watch-video/
इसे भी पढ़े..
https:/jamshedpur/illegal-parking-fee-was-being-collected-in-the-parking-area-of-central-bus-in-the-name-of-telco-sabuj-sangh-mela-ssp-took-cognizance-of-bjp-leader-ankit-anands-tweet-demand-was-r/
