Attack on BJP Office : बिहार में सेना की नई भर्ती स्कीम का जमकर विरोध हो रहा है. इसी घटनाक्रम के दौरान नवादा जिले के बीजेपी (BJP) जिला कार्यालय में कुछ उपद्रवियों तत्वों ने हमला किया है. अफरातफरी के माहौल के बीच बीजेपी के दफ्तर में तोड़फोड़ के बाद उसे आग के हवाले कर दिया गया. इस वारदात को अंजाम देने वाले सारे आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
आग के हवाले की गई पूरी बिल्डिंग
बलवाइयों ने इस दौरान न सिर्फ बीजेपी ऑफिस को निशाना बनाया बल्कि पूरी बिल्डिंग को भी आग के हवाले कर दिया. वहां रखे एक एक फर्नीचर को पहले तोड़ा गया फिर उसमें आग लगी दी गई.
अभी तक नहीं पहुंची पुलिस
बिगड़े हालातों के बीच घटनास्थल पर पुलिस की टीम काफी देर से पहुंची. वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुंडा घटनास्थल पर पहुंचे हैं और उन्होंने पार्टी दफ्तर में अचानक सामने आए इस घटनाक्रम का जायजा लिया है.
बताते चलें कि इस वक्त बिहार के कई जिलों में सरकार की सेना में भर्ती योजना यानी अग्निपथ स्कीम का जमकर विरोध हो रहा है. इस बीच जैसे ही इस दफ्तर में आगजनी की खबर मिली फौरन एहतियाती कदम उठाए गए हैं. इस सिलसिले में दमकल विभाग को भी सूचना दी गई है. आर्मी भर्ती के अभ्यर्थियों ने गुरुवार को नवादा में बीजेपी के जिला कार्यालय में तोड़फोड़ कर आगजनी की है. इस हमले में कार्यालय की इमारत धू-धू कर जल उठी. वहीं वारिसलीगंज से बीजेपी विधायक अरुणा देवी के काफिले पर भी हमला किया गया. उग्र युवाओं ने महिला विधायक की गाड़ी पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए हैं.