बिहार :- नवादा जिला अंतर्गत नेमदरगंज थाना को एकता जन सेवा फाउंडेशन की ओर से चार वैरिकेड सुपुर्द किया गया। एकता जन सेवा फाउंडेशन संस्था के निर्देशक विश्वजीत तिवारी ने नेमदरगंज थाना को वैरिकेड सुपुर्द करते हुए कहा कि एकता जन सेवा फाउंडेशन जनता या उनके विशिष्ट लक्षित समूहों को जुटाने और उत्तेजित करने के कार्यों में विश्वास करती है विश्वजीत तिवारी ने आगे कहा कि जनहित की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एकता जन सेवा फाउंडेशन ने वैरिकेड देने का निर्णय लिया है। एकता जन सेवा फाउंडेशन संस्था के निर्देशक प्रदीप तिवारी ने कहा कि एकता जन सेवा फाउंडेशन हमेशा महिलाओं, बच्चों, खेतिहर मजदूर, निर्माण श्रमिक के साथ खड़ी रहती है। मनावधिकार के उल्लंघन, सामाजिक बहिष्कार, घेरलू हिंसा और अन्य के खिलाफ लड़कर मानवता को सुनिश्चित करना एकता जन सेवा फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य रहा है। नेमदारगंज थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि एकता जन सेवा फाउंडेशन की ओर से निर्देशक विश्वजीत तिवारी और प्रदीप तिवारी ने जनहित की सुरक्षा को देखते हुए चार वेरिकेड नेमदारगंज थाना को देने का जो कार्य किये हैं वो काफी सराहनीय कदम है इसके लिए एकता जन सेवा फाउंडेशन संस्था का मैं आभार प्रकट करता हूं। मौके पर नेमदारगंज थाना के निलेश कुमार सिंह, रजनीश कुमार, आशुतोष कुमार पांडेय उपस्थित थे एवं एकता जन सेवा फाउंडेशन के पटना जिला अध्यक्ष रवि भूषण कुमार, पटना जिला उपाध्यक्ष बलिराम कुमार, पटना जिला सचिव रजत कुमार, नालंदा जिला अध्यक्ष सोनू कुमार, समाजसेवी राजेश तिवारी उपस्थित थे।
