बिहार : बिहार के लखीसराय से एक ताजा मामला सामने आया है यहां एक ट्यूशन पढ़ने वाले टीचर अपने स्टूडेंट से दिल लगा बैठे शिक्षक फिजिक्स केमिस्ट्री की जगह पढ़ाने लगे प्यार मोहब्बत की बात. बताया जा रहा है कि बिहार के लखीसराय जिले से गुरु-शिष्या प्रेमी जोड़े ने जमुई के एक मंदिर में पहुंचकर सात जन्मों तक साथ निभाने के लिए सात फेरे ले लिए है।
इस प्रेमी जोड़े की रियल-लाइफ प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बता दें कि गुरु शिष्या प्रेमी जोड़े की ये प्रेम कहानी एक ट्यूशन क्लास से शुरू हुई और फिर 4 साल बाद वो लखीसराय से भागकर जमुई जिले के गिद्धौर थाना पहुंच गए. गिद्धौर थाना पहुंचकर दोनों ने थानाध्यक्ष पंकज कुमार से शादी करने की बात बताई. फिर दोनों के परिजन को बुलाया गया. वहीं, थाना पहुंचे दोनों के परिजनों ने साफ कहा कि यह दोनों क्या करेंगे हम लोगों को कोई लेना-देना नहीं है. फिर क्या था पुलिस की उपस्थिति में ही गिद्धौर के पंच मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई. वहीं, गुरु-शिष्य के 4 साल के प्यार मोहब्बत का रिश्ता सात जन्मों तक साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए एक दूजे के हो गए।