नवादा : बिहार में दूसरे और अंतिम चरण के मतदान से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल के एक नेता की गाड़ी पर फायरिंग से हड़कंप मच गया है।घटना कादिरगंज थाना क्षेत्र के पाचंबा गांव की बताई जा रही है। शनिवार देर रात राजद नेता और मुखिया पति अवधेश महतो की गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने 10 राउंड फायरिंग की। इस हमले में गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि अवधेश महतो गाड़ी में मौजूद नहीं थे, जिससे वे बाल-बाल बच गए।

घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। अवधेश महतो ने अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने 10 दिनों के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। चेतावनी दी है कि ऐसा न होने पर नवादा में चक्का जाम किया जाएगा। जानकारी अनुसार रविवार को पचोहिया गांव में उग्र ग्रामीणों ने एक बैठक बुलाई, जिसमें राजद के नवादा विधानसभा प्रत्याशी कौशल यादव और अवधेश महतो भी उपस्थित थे।
बैठक में अवधेश महतो ने आरोप लगाया कि यह हमला एनडीए नेताओं द्वारा करवाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव के दौरान उनकी जान जाती है, तो इसके पीछे एनडीए नेताओं का ही हाथ होगा। पूर्व विधायक कौशल यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अवधेश महतो की गाड़ी पर 10 गोलियां चलाई गईं। यदि वे गाड़ी में होते तो कुछ भी हो सकता था।
उन्होंने बताया कि अवधेश महतो गोविंदपुर की प्रत्याशी पूर्णिमा यादव के प्रमुख कार्यकर्ता हैं और कुशवाहा अति पिछड़ा समाज के सक्रिय नेता माने जाते हैं। गोलीबारी की घटना पर डीएसपी हुलास कुमार ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन दिया गया है और गाड़ी को थाने लाया गया है। उन्होंने पुष्टि की कि आवेदन में गोलीबारी का जिक्र है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।



