नालंदा : बिहार में एक बार फिर अजब-गजब मामला सामने आया है। देवर से शादी करने के लिए दो भाभी आपस में भिड़ गयी। दोनों भाभी ना सिर्फ भिड़ी, बल्कि उनके साथ परिवारवालों में भी जमकर भिड़ंत हो गयी। आलम ये हुआ कि दोनों तरफ से जमकर लात घूंसे चले। मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। मामला नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के अधिवक्ता संघ कैंपस का है।
जानकारी के मुताबिक मलामा गांव के रहने वाले महेंद्र पासवान के तीन पुत्र सुबोध कुमार, मैनेजर पासवान एवं हिरेन्द पासवान हैं, जिसमें से मैनेजर पासवान की तीन महीने पहले मौत हो गयी। सुबोध और मैनेजर की शादी हो गयी थी, जबकि हिरेंद्र अभी कुंवारा है। खबर है कि मैनेजर पासवान की विधवा पत्नी हेमंती देवी मायके वालों के सहयोग से महेंद्र पासवान के छोटे बेटे हिरेंद्र पासवान से शादी के लिए हिलसा के अधिवक्ता संघ कैंपस में पहुंची थी।
इधर, बड़े बेटे महेंद्र पासवान की पत्नी मालो देवी भी छोटे देवर से शादी करना चाहती थी। दो भाभियों में जमकर मारपीट हो गयी। घटन के बाद हिलसा पुलिस सुबोध कुमार और उसकी पत्नी व बच्चों को हिलसा थाना में पूछताछ के लिए ले गई। बाद में स्थानीय लोगों ने शिव मंदिर में मंझले भाई की विधवा पत्नी हेमंती देवी की शादी देवर हिरेंद्र पासवान के साथ करा दी।
इस घटना का वीडियो भी अब वायरल हो रहा है। सैकड़ों लोगों के सामने दोनों के बीच लात-घूंसे से जमकर मारपीट हुई। मौके पर कुछ लोगों के सहयोग से इस मामले को शांत कराने का प्रयास भी किया गया। हालांकि, इस दौरान झोंटा-झोटी होती रही। फिलहाल शादी के बाद मामला शांत हो गया है।
बिहार के नालंदा में एक देवर से शादी करने के लिए दो भाभियां आपस में भिड़ गईं, हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच जमकर चले लात-घूंसे।#Bihar #BiharCrime #bihar_police #Nalanda #Hilsa pic.twitter.com/URh5QGJLNO
— Yogesh Sahu (@ysaha951) October 20, 2023