समस्तीपुर : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जितवारपुर हकीमाबाद पंचायत में बुधवार देर रात एक दर्दनाक अग्निकांड में बुजुर्ग पति-पत्नी की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। बताया जाता है कि आग लगने की यह घटना रात के करीब दो बजे घटी। हकीमाबाद पंचायत निवासी लखन सहनी (70 वर्ष) और उनकी पत्नी पुर्णी देवी (65 वर्ष) रात में अपने घर में सो रहे थे। उसी दौरान करीब 2 बजे अचानक घर से आग की भीषण लपटें उठने लगीं। जब तक पड़ोसी कुछ समझ पाते, आग पूरे घर में फैल चुकी थी।
आग बुझाने की कोशिश नाकाम, सब कुछ जलकर खाक
आसपास के ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। आग इतनी भयानक थी कि मकान के भीतर फंसे बुजुर्ग दंपत्ति बाहर नहीं निकल पाए और जिंदा जल गए। हादसे में घर का सारा सामान भी जलकर राख हो गया।
बेटे ने जताई साजिश की आशंका
मृतकों के पुत्र तेजू सहनी ने बताया कि मेरे बुजुर्ग मां-बाप सड़क किनारे बने घर में सो रहे थे, जबकि हम दूसरे मकान में थे। रात में ग्रामीणों के शोर पर भागकर पहुंचे तो देखा कि आग की भयानक लपटें उठ रही थीं। आग बुझाने की हर कोशिश की, लेकिन असफल रहे। मुझे शक है कि यह कोई साजिश है।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया। मामले की छानबीन की जा रही है। एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि इस अग्निकांड की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। परिजनों द्वारा साजिश की बात कही गई है, जिसे गंभीरता से लिया गया है। हर कोण से जांच की जाएगी।


















