पटना : जिले के मोकामा प्रखंड के बादपुर गांव में एक ही परिवार के दो लोगों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी। मरने वाले रिश्ते में दादा-पोता हैं। हादसा गंगा स्नान के दौरान हुआ ।
दादा मुंद्रिका सिंह और किशोर पोता ओम कुमार रविवार को गंगा नदी में स्नान कर रहे थे। इस दौरान किशोर गंगा की गहराई में चला गया और डूबने लगा। पोता को डूबते देख बचाने के लिए दादा ने भी छलांग लगा दी लेकिन दादा और पोता दोनों डूब गये। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीण जुट गये। दादा का शव रामपुर डुमरा पंचायत के सामने मिसरिया बाबा गंगा घाट पर बरामद हुआ है। एसडीआरएफ की टीम पोते के शव की तलाश कर रही है।
Advertisements