BIHAR : भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह चर्चा में हैं। दरअसल एक्ट्रेस एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के दौरान मंच पर ही नाराज हो गईं। नाराजगी भी ऐसी कि अक्षरा सिंह ने सार्वजनिक तौर पर अपशब्द कह दिया। दरअसल एक्ट्रेस अक्षरा सिंह बिहार के आरा में हिंदू नववर्ष पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंची थी। बताया जा रहा है कि इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक्ट्रेस जब मंच पर मौजूद थीं तब कुछ लोगों ने उन्हें अश्लील इशारे किए जिसपर एक्ट्रेस भड़क गईं। नाराज एक्ट्रेस ने यह तक कहा दिया कि हिम्मत है तो सामने आकर बोलो, पीछे से तो कुत्ते भौंकते हैं।
बता दें कि एक्ट्रेस अक्षरा सिंह बखोरापुर गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंची थीं। इसी कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इस का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक्ट्रेस अक्षरा सिंह मंच पर मौजूद हैं और भीड़ में काफी शोर हो रहा है। भड़कीं अक्षरा सिंह कहती हैं, ‘हम शेरनी हैं, ऐसे ही नहीं गड़गड़ाती हूं…अगर दम है तो सामने आकर बोलो…पीछे से तो कुत्ते भौंकते हैं। सामने आकर बोलो तब समझें, खैर तुम लोगों की गिनती हम कुत्ते में ही करते हैं।’ एक्ट्रेस का यह गुस्सा उन लोगों के लिए था जो दर्शक दीर्घा में उन्हें अश्लील इशारे कर रहे थे।
बता दें कि यह कार्यक्रम रविवार को आयोजित कराया गया था। इस कार्यक्रम में अक्षरा सिंह के अलावा कुछ अन्य भोजपुरी कलाकार भी मौजूद थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अक्षरा सिंह को इस कार्यक्रम में पवन सिंह का नाम लेकर हूटिंग करने की भी कोशिश की गई थी। बहरहाल नाराज अक्षरा सिंह का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।