पटना। शराब मामले में SI को जहां गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीँ इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले में शामिल 3 पुलिसकर्मी फरार बताये जा रहे हैं। दरअसल दीघा थाना इलाके में बड़ी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी गई थी। सोशल मीडिया के जरिए मिली शिकायत की जांच के दौरान बैरक से जब्त की गई शराब की बोतल बरामद हुई थी।
एसएसपी ने शिकायत पर दीघा थानेदार को सस्पेंड कर दिया, जबकि थाने में पोस्टेड एसआई फूल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास कुछ दिनों पहले दीघा थाना का प्रभार भी था। इधर सिपाही राजेश कुमार, चालक चंदन कुमार और सुरेन्द्र कुमार पर मामला दर्ज किया गया है। ये तीनों फरार हैं। पूरे मामले में जांच का जिम्मा सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा को दी है।
Advertisements