भागलपुर। आखिरकार आशिक को महबूबा से शादी करनी ही पड़ी। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाना और शादी के मुकरने वाले आशिक ने पुलिस के तेवर देख शादी करने की हामी भर दी। मामला बिहार के भागलपुर के कहलगांव का है। दरअसल, रामकृपाल मंडल निवासी अभिनंदन राज का लखीसराय की रहने वाली स्वर्गीय जगदीश लहरी के बेटी रौशनी कुमारी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी का वादा कर युवक पिछले 16 महीने से संबंध बना रहा था।
इसी बीच जब प्रेमिका ने शादी के लिए दवाब बनाया, तो प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया। प्रेमी की बेवफाई देख प्रेमिका 23 जून को प्रेमी अभिनंदन के घर आ गई और उससे शादी करने की बात कहने लगी। इधर प्रेमिका को अपने घर पर देखकर अभिनन्दन और उसके घरवाले आगबबूला हो गए। शादी से साफ इनकार करने के साथ ही उसे धक्के देकर घर से भगा दिया गया।
जिसके बाद युवती ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी और फिल मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस और ग्रामीणों के दबाव पर लड़का पक्ष शादी के लिए तैयार हुआ। इसके बाद गांव के मंदिर में दोनों की शादी कराई गई। अभिनन्दन रौशनी को शादी के बाद अपने घर ले गया। प्रेमिका की जिद के आगे प्यार को जीतना ही पड़ा। इलाके में इस शादी की खूब चर्चा हो रही है।