VIRAL VIDEO : कापी जांच करते शिक्षिका को अपना VIDEO वायरल करना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि शिक्षिका के खिलाफ यूनिवर्सिटी की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है। मामला बिहार के पटना का है, जहां पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में बीए पार्टी टू की उत्तर पुस्तिका जांचते हुए एक महिला शिक्षिका ने Reels बनाया था। शिक्षिका ने अपने उस Reels को इस्टाग्राम पर डाला था।
देखें वीडियो..
पीपीयू एग्जाम का कॉपी जांचने का रील्स इंस्टाग्राम पर वायरल, मैडम पर FIR दर्ज। pic.twitter.com/GlnZhH4Yuk
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) May 26, 2024
Reels वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया और शिक्षिका पर FIR दर्ज करायी है। शिक्षिका का नाम खुशी कुमारी वर्मा है। शिक्षिका के बारे में दावा है कि वो जूलाजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर है और एपीएस कालेज में पोस्टेड है। माना जा रहा है कि विभाग की तरफ से शिक्षिका को निलंबित करने का आदेश किसी भी दिन जारी हो सकता है।
विभागीय जांच के भी आदेश दिये गये हैं, जिसके बाद और भी सख्त कार्रवाई की जायेगी। जानकारी के मुताबिक खुशी कुमारी मूल्यांकन ड्यूटी में लगी थी। कालेज आफ कामर्स आर्ट्स एंड साइंस में स्नातक पार्ट टू का मूल्यांकन चल रहा था, यहीं मूल्यांकन करते हुए खुशी वर्मा ने अपना Reels बनवाया और इंस्टाग्राम पर डाल दिया। इस मामले में मूल्यांकन निदेशक ने पत्रकार नगर थाने में मामला भी दर्ज कराया है।