नीट-यूजी 2024 का परिणाम चार जून को घोषित किया गया था. परिणाम घोषित होते ही हंगामा मच गया और कई छात्रों ने विसंगतियों का आरोप लगाया.
लोकतंत्र सवेरा न्यूज़ :- नीट पेपर लीक (NEET paper leak) मामले को लेकर बुधवार को पटना स्थिति ईओयू कार्यालय में एक अभ्यर्थी ईशा भारती पहुंची है. ईओयू की ओर से इस मामले में 11 अभ्यर्थियों को उनके पैरेंट्स के साथ पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन, आज सिर्फ एक अभ्यर्थी ईशा भारती पहुंची है. ईओयू की टीम उससे पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद स्पष्ट होगा कि ईओयू को क्या जानकारी चाहिए थी? और उसे क्या इनपुट मिला है.
क्या है मामला…
नीट-यूजी 2024 का चार जून को परिणाम घोषित होने के बाद से इस मामले पर बवाल मचा है. कई छात्रों ने इसमें विसंगतियों का आरोप लगाकर पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग किया है. नीट-यूजी परीक्षा देशभर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनटीए की ओर आयोजित की जाती है. बिहार ईओयू ने नीट-यूजी 2024 पेपर लीक मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर ली है. कथित लीक प्रश्नपत्र की मांग करने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी से 30 लाख रुपये से अधिक की मांग किया करते थे.