उत्तर प्रदेश : हरदोई से रोगंटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां बिना ड्राइवर एक बस अचानक से चल पड़ी. जिससे पेट्रोल पंप पर बाइक के टायर में हवा भर रहे कर्मी को रौंदा दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे के तुरंत बाद तेजपाल को नजदीकी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां पर तेजपाल का इलाज जारी है. लेकिन हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे में घायल कर्मचारी की पहचान तेजपाल यादव के नामक व्यक्ति के रूप में हुई है।
हादसा का वीडियो पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जो वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पेट्रोल पंप पर बस खड़ी है. इसी बीच बस अचनाक से चल पड़ती है. हरदोई में घटित इस घटना को लेकर एडिशनल एसपी नृपेंद्र कुमार ने कहा कि बस टंडन पेट्रोल पंप पर ढलान पर खड़ी थी, तभी वह अचानक आगे चल पड़ी. सामने बाइक के टायर में हवा भर रहे तेजपाल को टक्कर मार दी. एडिशनल एसपी ने कहा की मामले में जांच जारी है।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

