सरायकेला : सरायकेला खरसावां के आदित्यपुर पुलिस ने मुस्लिम बस्ती में गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट मामले में फरार चल रही कुख्यात ड्रग पेडलर रहीमा खातून को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आदित्यपुर पुलिस के लिए इसे बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा रही है. बता दें कि ड्रग क्वीन डॉली परवीन पर पिछले दिनों हुए जानलेवा हमले के बाद आदित्यपुर पुलिस ने मुस्लिम बस्ती में सख्ती बढ़ा दी है. पुलिस की सख्ती से मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री में जहां कमी आया है वही ब्राउन शुगर के कारोबारी एक के बाद एक पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. विदित हो कि पिछले दिनों पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर मोगला के करीबी नाज़मु निशा को 230 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ अहमद गली से गिरफ्तार किया था. एक हफ्ते के भीतर फरार चल रही रहीमा खातून को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है।
Advertisements