सरायकेला : जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार और गोलियों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान हुई, जिसमें एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ। आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मंगलवार दिनांक 24 दिसंबर 2024 को आदित्यपुर थाना के पास आशियाना मोड़ पर पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान, शाम 5:10 बजे, टाटा की ओर से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का संकेत दिया गया। संदिग्ध व्यक्ति ने मोटरसाइकिल घुमाकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान प्रताप मुण्डा उर्फ करतब मुण्डा (42 वर्ष) के रूप में हुई। उसकी तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा और 8 एमएमए केएफ की दो जिंदा गोलियां बरामद कीं। प्रारंभिक पूछताछ में प्रताप मुण्डा ने खुलासा किया कि यह हथियार और गोलियां सुभाष प्रमाणिक ने उसे दी थीं। सुभाष प्रमाणिक ने प्रताप को एक वर्ष पहले यह हथियार रखने को कहा था। एक सप्ताह पहले, सुभाष ने प्रताप को एक व्यक्ति की हत्या करने के लिए 50,000 रुपये देने का वादा किया था। प्रताप मुण्डा, सुभाष प्रमाणिक के बुलावे पर हथियार लेकर उसके घर सालडीह जा रहा था, जब उसे पुलिस ने पकड़ लिया। इस दौरान सुभाष प्रमाणिक को भी गिरफ्तार किया गया, जिसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।(नीचे भी पढ़े)
पुलिस ने आरोपियों के पास से देशी कट्टा, 8 एमएमए केएफ की दो जिंदा गोलियां, मोटरसाइकिल संख्या JH05CZ5967 और वीवो कंपनी का मोबाइल फोन आदि बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में प्रताप मुण्डा उर्फ करतब मुण्डा, उम्र: 42 वर्ष, पता: शांतिनगर, बारीगोडा (किरायेदार), स्थायी पता: पोकचो, थाना तांत नगर, पश्चिमी सिंहभूम और सुभाष प्रमाणिक, उम्र: 45 वर्ष, पता: सालडीह बस्ती, बजरंग क्लब के सामने, थाना आदित्यपुर, सरायकेला-खरसावां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस दल में पु.अ.नि. सुरेश राम, पु.अ.नि. रणजीत कुमार सिंह, हवलदार बिक्रम हाईबुरु, आरक्षी राघवेन्द्र कुमार सिंह, आरक्षी दीपक कुमार, आरक्षी अंगद कुमार पांडे और सशस्त्र बल शामिल थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-B) a/26/35 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से संभावित हत्या की साजिश को नाकाम किया गया है, जिससे इलाके में शांति बनी हुई है।