प्रतिनिधि, जादूगोड़ा : माननीय न्यायालय एडिशनल सेशन जज 2, जमशेदपुर या जादूगोड़ा थाना पर उपस्थित होने हेतु सूचना को लेकर इश्तिहार चस्पा किया गया. वही थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि फरार अभियुक्त भीम कर्मकार, पिता स्व० मुन्ना कर्मकार पता बोनगोड़ा, थाना जादूगोड़ा, जिला पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के विरुद्ध पोटका थाना कांड संख्या 74/2018 धारा 25(1-B)A,26,1 आर्म्स एक्ट में माननीय न्यायालय द्वारा उनके विरुद्ध धारा 82 द०प्र०स० के तहत इश्तेहार निर्गत किया गया है. जिसका तमिला दिनांक 08/03/2024 को उनके निवास स्थान पर किया गया है. कहाँ कि समाचार के माध्यम से सूचित किया जाता है कि आप यथाशीघ्र जादूगोड़ा थाना या माननीय न्यायालय एडिशनल सेशन जज 2, जमशेदपुर के न्यायालय में तीस (30) दिनों के अंदर आत्मसमर्पण करे अन्यथा आपके विरुद्ध अग्रतर कानूनी कारवाई की जाएगी।
Advertisements