Ranchi : झारखंड के शिक्षा मंत्री रहे स्व. जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने झारखंड सरकार में 11वें मंत्री के रुप में शपथ ली. बेबी देवी को राजभवन के दरबार हॉल में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन सहित कई नेता और मंत्रियों ने हिस्सा लिया. हालांकि इस शपथ ग्रहण समारोह में जेएमएम के कई मंत्रियों व नेताओं को इंट्री नहीं मिलने से वे नाराज हैं. झारखंड सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर और हफीजुल अंसारी नाराज होकर राजभवन के गेट से लौट गये. क्योंकि वहां उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया।
के कामों में लगी रहीं. उन्हें क्या पता था कि तकदीर एक दिन घर गृहस्थी के कामों से इतर राजनीति, सत्ता और मंत्रालय के गलियारे में ले आयेगी. वैसे तो जगरनाथ महतो ने भी हाई स्कूल तक की पढ़ाई की थी. इंटर में उन्होंने मंत्री रहते अपना नामांकन कराया था. लेकिन कोरोना महामारी के दौरान वे बीमार पड़ गये. बाद में स्वस्थ होने के बाद पुनः मंत्रालय का काम काज संभाल लिया था. इस बीच फिर बीमारी ने उन्हें ऐसा जकड़ा कि 6 अप्रैल को उनका निधन हो गया. और बेबी देवी के कंधे पर घर गृहस्थी के साथ पति के राजनैतिक दायित्व को भी संभालने की जिम्मेवारी आ गई।
2005 से लगातार विधायक थे जगरनाथ महतो…
जगरनाथ 2005 में झामुमों की टिकट पर चुनाव लड़े और पहली बार विधायक बने. इसके बाद लगातार चार बार चुनाव जीते और डुमरी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।