BREAKING : लगातार हो ट्रेन दुर्घटना के बीच एक बड़ी खबर आ रही है। गाजीपुर से आनंद विहार जा रही 22435 सुहेलदेव एक्सप्रेस मंगलवार की रात लगभग 8.49 प्रयागराज जंक्शन के पास पटरी से उतर गई। प्लेटफॉर्म से रवाना होने के महज चार मिनट बाद ही हादसा हुआ। ट्रेन के इंजन व पावर वैगन के चार-चार पहिए डिरेल हो गए।
#WATCH | Uttar Pradesh: Suheldev Superfast Express going from Ghazipur City to Anand Vihar derailed at the Prayagraj outer area pic.twitter.com/1yvIjLTPvm
— ANI (@ANI) October 31, 2023
ताजा मिली जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज जंक्शन के पास पटरी से उतरी सुहेलदेव एक्सप्रेस को रात 11 बजकर 35 मिनट पर आनंद विहार के लिए रवाना कर दिया गया है। यह ट्रेन तीन घंटे की देरी से चली। सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी डॉ अमित मालवीय ने बताया कि दुर्घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है।
#WATCH | Amit Malviya, Public Relation Officer, NCR says, " Suheldev Superfast Express going from Ghazipur City to Anand Vihar terminal in Delhi, derailed near Prayagraj junction. Senior officials are at the spot. All the passengers are safe" https://t.co/ucRYYgmqi3 pic.twitter.com/ME0s7IVOhO
— ANI (@ANI) October 31, 2023
गाजीपुर से चलकर सुहेलदेव एक्सप्रेस मंगलवार की रात 8.25 बजे प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर नौ पर पहुंची। 20 मिनट के ठहराव के बाद हार्न बजा और ट्रेन रवाना हो गई। अभी ट्रेन प्लेटफार्म नंबर छह को पारकर दिल्ली छोर पर आउटर के पास पहुंची थी कि अचानक इंजन और पावर कार कर पहिया नीचे उतर गया। कंट्रोल रूम से सूचना जारी होने के बाद रूट पर अलर्ट जारी हुआ।
रात लगभग नौ बजे पहियों को पटरी पर लाने का प्रयास हुआ
छह नंबर प्लेटफार्म की ओर आने-जाने वाली ट्रेनों को रोकने के लिए कहा गया। डिरेल होने के कारण प्लेटफार्म नंबर छह व नौ पर आने जाने वाला रूट बाधित हो गया। रात लगभग नौ बजे पहियों को पटरी पर लाने का प्रयास शुरु हुआ।
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: गाजीपुर सिटी से आनंद विहार जा रही सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस के प्रयागराज आउटर पर पटरी से उतर जाने पर अमित मालवीय (पीआरओ, एनसीआर) ने कहा, "सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रयागराज से लगभग रात 8:45 बजे चली और इसके इंजन के चार पहिए और उसके पीछे… https://t.co/s4BusaGWqX pic.twitter.com/fQZYhcbnn6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2023