दुमका : गैस टैंकर और बस के बीच टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गैस टैंकर में आग लग गई, और जोरदार विस्फोट हुआ. जिसकी चपेट में सड़क के किनारे खड़ी तीन बसें आ गईं. इन चारों वाहनों में आग लग गई. इस हादसे में टैंकर के ड्राइवर की मौत हो गई है. गैस टैंकर के जले हुए मलबे से एक शव बरामद किया गया है. संभावना यह है कि शव टैंकर के चालक का है. शव बुरी तरह से जल चुका है. इस वजह से पहचान करना मुश्किल हो रहा है. इसके साथ ही घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर दो कच्चे मकान थे वह भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसमें दो ग्रामीण आंशिक रूप से झुलस गए. घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र के बढ़ैत गांव की है।
Advertisements