नई दिल्ली : पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी शिविरों पर एयर स्ट्राइक की है। रक्षा मंत्रालय ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया है।
मंत्रालय के अनुसार, यह ऑपरेशन भारत के उन ठिकानों के खिलाफ किया गया, जहां से देश में आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी। इस कार्रवाई में कुल नौ आतंकवादी ठिकानों को सटीकता के साथ निशाना बनाया गया। इन ठिकानों से भारतीय एजेंसियों को लगातार खुफिया जानकारी मिल रही थी कि वहां आतंकी प्रशिक्षण और हथियारों का भंडारण किया जा रहा है।
रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है,
“भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया है, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई और निर्देशित की जाती थी। यह कार्रवाई भारत की आत्मरक्षा के अधिकार के तहत की गई है और इसका उद्देश्य सीमापार आतंकवाद को निर्णायक रूप से जवाब देना है।”
सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई देर रात की गई और इसमें अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों एवं सटीक बमों का उपयोग किया गया। सभी लक्ष्यों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया है। इस दौरान भारतीय सेना ने यह सुनिश्चित किया कि केवल आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया जाए और आम नागरिकों को कोई नुकसान न पहुंचे।
इस ऑपरेशन को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे थे। वहीं, सेना प्रमुख ने कहा कि यह कार्रवाई हमारी रक्षा नीति का हिस्सा है और यदि जरूरत पड़ी तो भविष्य में भी इसी तरह के कदम उठाए जाएंगे।
अपडेट 4:00 AM: उरी और नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी, हालात तनावपूर्ण…..
उरी और नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की गई है। सीमा पार से लगातार हो रही इस गोलाबारी के चलते क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। भारतीय सुरक्षाबल पूरी सतर्कता के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं और जवाबी कार्रवाई जारी है। सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।
अपडेट 3:41 AM: एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना दे रही जवाब….
एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंघन करते हुए लाइन ऑफ कंट्रोल पर गोलाबारी की। पुंछ राजौरी सेक्टर पर गोलाबारी की गई है। भारतीय सेना भी इसका जवाब दे रही है और पाकिस्तान सेना पर भारी गोलाबारी की जा रही है।
अपडेट 3:36 AM पाकिस्तान में सुरक्षा हालात के चलते इस्लामाबाद और लाहौर एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द…..
पाकिस्तान में बढ़ते तनाव और सुरक्षा हालात के मद्देनज़र एक बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार ने इस्लामाबाद और लाहौर हवाई अड्डों से संचालित होने वाली सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है। यह निर्णय सोमवार देर रात लिया गया और इसकी पुष्टि पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) ने की है।
अपडेट 3:17 AM भारत के एयर स्ट्राइक में 3 लोगों की मौत का दावा ; लाहौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित….
पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर सहित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, हमले में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं। अखबार में दावा किया है कि यह हमला किस जगह पर हुआ और इसके पीछे किसका हाथ है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
हालांकि, भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में स्पष्ट किया गया है कि उन्होंने किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया है। सेना का कहना है कि यह कार्रवाई सीमा पार से जुड़े किसी सैन्य ऑपरेशन का हिस्सा नहीं थी।
इस बीच, पाकिस्तान के लाहौर एयरपोर्ट पर भी हालात अचानक बिगड़ गए। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरपोर्ट पर आपात स्थिति (इमरजेंसी) लागू कर दी गई है। यात्रियों को तत्काल टर्मिनल खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रख दिया है।
एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जबकि कुछ विमानों को अन्य गंतव्यों की ओर डायवर्ट किया गया है। एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल है और स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
हालात पर नजर बनाए हुए अधिकारी फिलहाल किसी भी प्रकार की आतंकी साजिश या बाहरी हमले की पुष्टि नहीं कर रहे हैं, लेकिन घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पूरे देश में सतर्कता बढ़ा दी गई है।