बोकारो जिले के लोगों ने एक युवती के गायब होने को लेकर जमकर बवाल काटा. घटना पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र की है. लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. युवती मंगलवार से लापता है।
बोकारो : पिंड्रजोरा क्षेत्र के बहादुरपुर में थाना क्षेत्र के बहादुरपुर से 18 वर्षीय युवती के गायब होने का मामला तूल पकड़ने लगा है. युवती मंगलवार की सुबह से गायब है. उसके परिजनों ने समुदाय विशेष के तीन युवकों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. गुरुवार को मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने बहादुरपुर में सड़क जाम कर हंगामा किया. समुदाय विशेष के तीनों युवकों को गिरफ्तार करने की मांग की.सड़क जाम और हंगामा की सूचना पाकर पिंड्रजोरा थाना प्रभारी अंकित पांडे मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा – बुझाकर मामला शांत करने का प्रयास किया. इधर चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि युवती की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्दी ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा।
जानिए क्या है माजरा…
जानकारी के मुताबिक बहादुरपुर की रहने वाली 18 वर्षीय युवती मंगलवार की सुबह से गायब है. परिजनों का कहना है कि मंगलवार की सुबह जब उन्होंने युवती को घर में नहीं पाया तो आसपास खोजबीन की. लेकिन युवती का कही पता नहीं चला. उसके पिता ने बुधवार को सोनाबाद निवासी समुदाय विशेष के तीन युवकों के ऊपर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. स्थानीय लोग दबी जुबान से प्रेम प्रसंग की चर्चा कर रहे हैं. युवती के अपहरण के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है. पुलिस इस पर कड़ी नजर बनाए हुए है।