भारत के मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान के कराची शहर में जहर दिए जाने का सनसनीखेज दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि दाऊद को कराची के एक अस्पताल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। हालांकि अभी तक इसकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है।
कराची : मुंबई बम हमलों के मास्टरमाइंड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान में जहर देने की आशंका जताई गई है। बताया जा रहा है कि दाऊद को कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दाऊद की हालत को गंभीर बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दाऊद को भर्ती कराए जाने की वजह से पूरे अस्पताल को किले में तब्दील कर दिया गया है। इस बीच पाकिस्तान में रात में इंटरनेट को बंद कर दिया गया और सोशल मीडिया वेबसाइट को भी बैन कर दिया गया। अचानत इंटरनेट बंद होने के बाद पाकिस्तान के कई पत्रकारों ने दावा किया है कि दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबर को देखते हुए इंटरनेट को बैन कर दिया गया। हालांकि अभी तक इसकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है कि दाऊद को जहर दिया गया है या नहीं लेकिन पाकिस्तान में इसकी चर्चा बहुत ज्यादा हो रही है।
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम को दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे बहुत कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल में रखा गया है। दाऊद इब्राहिम को जिस फ्लोर पर रखा गया है, वहां वह अकेला है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक केवल अस्पताल के शीर्ष अधिकारियों और करीबी परिवारीजनों को ही जाने दिया जा रहा है। दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की अटकल के बीच मुंबई पुलिस इसकी स्वतंत्र पुष्टि करने की कोशिश कर रही है। इससे पहले जनवरी में दाऊद की बहन हसीना पार्कर के बेटे ने एनआईए को बताया था कि दाऊद दूसरी बार शादी करने के बाद कराची में रह रहा है।