जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत अमानत रोड में छापेमारी कर पुलिस ने अवैध जुआ अड्डा का खुलासा किया है. साकची पुलिस ने शुक्रवार रात छापेमारी कर मौके से 18 लोगों को हिरासत में लिया है वहीं मौके से लाखों रुपए और जुआ खेलने में प्रयुक्त सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले गई जहां सभी से पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध जुआ अड्डा का संचालन किया जा रहा है. सूचना पर एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई. फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है।
Advertisements