जमशेदपुर : हाईकोर्ट के आदेश के बाद जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया की नींद उड़ गई है,लगातार हाईकोर्ट ने जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया से यह सवाल पूछ रहा है कि बड़ी-बड़ी इमारतें बन गई उसका पार्किंग कहां है, वैसे अवैध रूप से पार्किंग में चल रहे दुकान पर जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया ने करवाई की दो दर्जन से ज्यादा होटल और मॉल के दुकान को हटा दिया गया उन दुकान को हटाया गया जो पार्किंग में दुकान चल रहा था, साथ ही होटल स्मिता के मालिक ने प्रशासन पर 24 लाख रुपए लेने का आरोप लगाया है कहा है कि पार्किंग के नाम पर ₹24 लाख रुपए प्रशासन ले ली है, लेकिन अब कार्रवाई कर रही है इतना ही नहीं जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के साथ होटल संचालक और दुकानदारों ने धक्का-मुक्की भी की, हालांकि फोर्स के आने के बाद मामला शांत हुआ, नोटिफाइड एरिया ने 10 दिन का समय होटल संचालक और दुकानदारों को दिया है अगर 10 दिन में पार्किंग खाली नहीं हुआ तो एफआईआर के साथ कार्रवाई हो।
