Union Minister Jual Oraon : ट्रेन में उस वक्त हंगामा मच गया, जब चलती ट्रेन से केंद्रीय मंत्री रहस्यमयी तरीके से गायब हो गये। करीब तीन घंटे तक चले सर्च आपरेशंस के बाद केंद्रीय मंत्री 162 किलोमीटर दूर एक दूसरी ट्रेन में मिले। केंद्रीय मंत्री को देखकर सुरक्षा एजेंसियों की जान में जान आयी।
जानकारी के मुताबिक गोंडवाना एक्सप्रेस से केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव चलती ट्रेन से रहस्यमय ढंग से लापता हो गये थे। 3 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद मंत्री जुएल उरांव 162 किमी दूर सिहोरा स्टेशन पर दूसरी ट्रेन में मिले।
जानकारी के मुताबिक ओडिशा के सुंदरगढ़ सांसद और केंद्रीय मंत्री उरांव दिल्ली हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से ट्रेन नंबर 22182 से गोंडवाना एक्सप्रेस में शाम 5 बजे सवार हुए। तय कार्यक्रम के मुताबिक मंत्री उरांव को जबलपुर स्टेशन पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से मंडला जाना था।
गोंडवाना एक्सप्रेस में मंत्री के साथ उनके साथ पीए और सुरक्षाकर्मी भी सवार हुए। सुबह 3.45 बजे ट्रेन दमोह पहुंची। मंत्री उरांव अपनी बर्थ में नजर नहीं आए। तो हंगामा मच गया, सुरक्षाकर्मी ने तुरंत इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी। मामला मंत्री के लापता से जुड़ा था, लिहाजा सुरक्षा एजेंसियां भी चौकस हुई।
3 घंटे तक ट्रेन-ट्रैक पर सर्च ऑपरेशन चला। ट्रेन जिन-जिन स्टेशनों से गुजरी थी, वहां भी जांच हुई। काफी तलाशी के बाद 162 किमी दूर सिहोरा स्टेशन पर (जबलपुर) संपर्कक्रांति एक्सप्रेस के कोच बी3 की बर्थ 57 पर मंत्री जुएल उरांव मिले।
बताया जा रहा है कि मंत्री उरांव तड़के करीब 3:45 बजे दमोह स्टेशन पर उतरे। इसी दौरान उनका ब्लड शुगर लेवल अचानक कम हो गया और उनकी ट्रेन चलने लगी। ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में उनका पैर फिसल गया, जिससे उन्हें हल्की चोट भी आई। वहीं मंत्री गोंडवाना एक्सप्रेस पकड़ नहीं पाए। उसी समय दूसरे प्लेटफॉर्म पर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस आ गई। मंत्री उसी में बैठ गए।