RANCHI : नीट यूजीसी की परीक्षा को लेकर राजनीति चरम पर है। छात्रों का भी आंदोलन जारी है और वह परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। ई ओ यू मामले की जांच में लगा हुआ है। पूरे देश के छात्रों में आक्रोश है। इसी बीच सूत्रों से खबर आ रही है कि नीट का पेपर झारखंड से लीक हुआ है। यह खुलासा उस वक्त हुआ जब पटना में कुछ जले हुए पेपर बरामद हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि हजारीबाग के सेंटर से लीक हुआ था पेपर।
सूत्रों का कहना है कि प्रश्न पत्र में छपे कोर्ट के आधार पर खुलासा हुआ है।
बता दें कि इसके पूर्व नीट के पेपर लीक होने में बिहार का नाम सुर्खियों में आ रहा था।
इधर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने नीट परीक्षा में धांधली को लेकर पूरे देश भर में प्रदर्शन किया वहीं यूपी में समाजवादी छात्र ने भी विरोध प्रदर्शन किया है। परीक्षा रद्द करने की मांग की जा रही है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि
UGC-NET की तरह ही NEET की परीक्षा को तत्काल रद्द किया जाए
2. किसी स्वतंत्र एजेंसी से इस महाघोटाले की जाँच कराई जाए
3. शिक्षा मंत्री और NTA अध्यक्ष को बर्खास्त किया जाए और उसके खिलाफ FIR भी हो।