रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 148 दागी (आपराधिक मुकदमों का सामना कर रहे) और 127 करोड़पति उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. झारखंड इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उसने 528 में से 522 उम्मीदवारों के शपथ पत्र का विश्लेषण करने के बाद पाया कि 148 दागी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इन उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग को खुद बताया है कि उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे लंबित हैं. इनमें से 122 (23 प्रतिशत) के विरुद्ध गंभीर आपराधिक मामले लंबित हैं।
भाजपा के 14, झामुमो और कांग्रेस के 5-5 उम्मीदवारों हैं दागी…
दूसरे चरण में सबसे ज्यादा 32 उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिए हैं. उसके 14 यानी 44 प्रतिशत उम्मीदवार दागदार हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 24 में से 8 (33 प्रतिशत), झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के 20 में से 5 (25 प्रतिशत), कांग्रेस के 12 में से 5 (42 प्रतिशत), आजसू पार्टी के 6 में से 4 (67 प्रतिशत) और राष्ट्रीय जनता दल के दोनों उम्मीदवार (100 प्रतिशत) ने बताया है कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं।
AJSU के 67% प्रत्याशियों पर गंभीर क्रिमिनल केस…..
अब बात गंभीर आपराधिक मामलों की. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 2 (100 फीसदी) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. भाजपा के 32 में से 12 (38 प्रतिशत) प्रत्याशियों ने कहा है कि उनके विरुद्ध गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं. बसपा के 24 में से 5 (21 प्रतिशत), झामुमो के 20 में से 5 (25 प्रतिशत), कांग्रेस के 12 में 4 (33 प्रतिशत) और आजसू पार्टी के 6 में से 4 (67 प्रतिशत) गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. झारखंड विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले आपराधिक मामलों का सामना कर रहे 148 में से 12 उम्मीदवारों ने कहा है कि उनके खिलाफ महिलाओं पर अत्याचार से जुड़े मामले दर्ज हैं. इन एक दर्जन उम्मीदवारों में एक के खिलाफ बलात्कार (आईपीसी-376) का केस चल रहा है. 3 उम्मीदवारों पर हत्या (आईपीसी-302) से जुड़े मुकदमे लंबित हैं. 34 उम्मीदवारों ने कहा है कि उनके खिलाफ हत्या का प्रयास (आईपीसी की धारा 307 और बीएनएस 109) से संबंधित केस दर्ज हैं।