Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां स्विमिंग पूल में नहाते वक्त एक 15 साल के लड़के की मौत हो गई. मृतक समीर सिवालखास का रहने वाला था और अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने आया था. बताया जा रहा है कि समीर स्विंग के दौरान बाहर निकला और चलते-चलते बेहोश होकर गिर गया।
#मेरठ: #स्विमिंग_पुल में नहाने गए युवक की हुई मौत, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई युवक की मौत की वारदात, चलते चलते #जमीन पर गिर पड़ा युवक, चंद सैकडों मे युवक ने तोडा दम #Viralvideo मेरठ का बताया जा रहा है@Uppolice @meerutpolice @igrangemeerut @dgpup @UPPViralCheck @CMOfficeUP pic.twitter.com/L6WPzdQHGh
— Kamaldeep journalist (@Kamalde07609489) June 21, 2024
तुरंत ही उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. यह पूरी घटना स्विमिंग पूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि समीर पूल से बाहर निकलकर थोड़ा चलता है, फिर पीठ के बल जमीन पर गिर जाता है. मौके पर मौजूद लोग दौड़कर उसे पकड़ते हैं और अस्पताल ले जाकर जाते हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हार्ट फेल या हार्ट अटैक से मौत हुई होगी।
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने बताया कि परिजनों से पता चला है कि समीर का स्वास्थ ठीक नहीं था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल पाएगा. पुलिस का कहना है कि अब तक समीर के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है. स्विमिंग पूल पहुंची पुलिस टीम को लोगों ने बताया कि समीर काफी देर तक आराम से तैर रहा था।
लेकिन बाहर आते ही वह नीचे गिर गया फिर नहीं उठा. किसी को भी इस बात का एहसास नहीं था कि ऐसा हादसा भी हो सकता है. पुलिस का कहना है कि जांच के हिसाब से ही कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस मामले पर एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि पुलिस अपनी तरफ से छानबीन में लगी है और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Advertisements