चेन्नई : एयर इंडिया के विमान AI2455 को तकनीकी आशंका और मार्ग में मौसम की स्थिति को देखते हुए एहतियातन चेन्नई की ओर मोड़ना पड़ा। विमान सुरक्षित रूप से चेन्नई में उतरा, जहां विमान की जरूरी जांच की जाएगी. एयर इंडिया ने इस असुविधा के लिए यात्रियों से खेद जताया है। विमान 10 अगस्त को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। बता दें कि विमान में आई संदिग्ध तकनीकी खराबी के चलते यात्री घबरा गए।
हालांकि, चेन्नई में विमान को एहतियातन सुरक्षित उतारा गया। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने रविवार को चेन्नई में हुई लैंडिंग की जानकारी दी। साथ ही यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि 10 अगस्त को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली AI2455 के क्रू मेंबर्स ने संदिग्ध तकनीकी खामी और रास्ते में खराब मौसम के कारण एहतियातन चेन्नई की ओर रुख किया। विमान की चेन्नई में सुरक्षित लैंडिंग हुई, जहां विमान की जरूरी जांच की जाएगी। हमें प्रभावित यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है।
