लोकतंत्र सवेरा : आज के समय में मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक ज़रूरी हिस्सा बन चुका है. रोज़मर्रा के कई काम अब इसी छोटे से डिवाइस पर निर्भर हैं. लेकिन जब दिनभर अनचाही कॉल्स जैसे कि लोन, इंश्योरेंस या क्रेडिट कार्ड ऑफर्स फोन पर आने लगें तो ये डिवाइस सिरदर्द बन जाता है. इससे कई बार लोग काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी इन कॉल्स से परेशान हैं।
और छुटकारा पाना चाहते हैं तो बस आपको इस ट्रिक को अपनाना होगा. Jio, Airtel, Vi और BSNL यूज़र्स के लिए एक ऐसा आसान तरीका है जिससे इन कॉल्स से हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक, हर नेटवर्क अपने यूज़र्स को “DND” यानी Do Not Disturb फीचर की सुविधा उपलब्ध कराता है. ये एक सरकारी सेवा है जिसे ट्राई (TRAI) ने शुरू किया है ताकि लोग प्रमोशनल कॉल्स और मैसेज से राहत पा सकें. इस फीचर को आप आसानी से अपने फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि डीएनडी ऑन होने के बाद स्पैम कॉल्स आनी काफी हद तक बंद हो जाती हैं।
अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो आपको एयरटेल थैंक्स ऐप पर जाना होगा. इसके बाद More या Services सेक्शन पर जाना है. अब यहां पर DND ऑप्शन सर्च करें और उस पर क्लिक करें. अपनी पसंद की कैटेगरी सेलेक्ट करके DND चालू करें. इसके बाद आपको फोन पर फालतू की कॉल्स आनी बंद हो जाएंगी।
रिलायंस जियो भी देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी है. अगर आपके पास भी जियो का सिम है तो डीएनडी एक्टिवेट करने के लिए आपको MyJio ऐप पर जाना है. इसके बाद मेन्यू से Settings पर जाना है. यहां जाने के बाद फिर service Settings में जाकर Do Not Disturb को सेलेक्ट करें।
सबसे पहले आप Vi ऐप ओपन करें. इसके बाद मेन्यू में जाएं और वहां DND विकल्प खोजें. फिर वहां से अनचाही कॉल्स और मैसेज को ब्लॉक करें. स्पैम कॉल्स से निजात पाने के लिए अब आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. DND फीचर एक प्रभावशाली उपाय है जो आपकी निजता की रक्षा करता है और बार-बार आने वाली टेलीमार्केटिंग कॉल्स से बचाता है. एक बार DND एक्टिव कर देने के बाद आप बेमतलब की आने वाली कॉल्स से छुटकारा पा सकते हैं।