दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने इस्तीफे के ऐलान से सभी को चौंका दिया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि वह दो दिनों बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव होने तक पार्टी से कोई और मुख्यमंत्री रहेगा। अगले दो-तीन दिनों में विधायकों की बैठक होगी, जिसमें अगला सीएम तय किया जाएगा। ऐसे में दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसे लेकर दो विधायकों के नाम की अटकलें तेज हो गई हैं। दरअसल, केजरीवाल ने अपने साथ-साथ मनीष सिसोदिया को लेकर भी ऐलान किया है, उन्होंने कहा कि मैं और मनीष सिसोदिया दोनों किसी पद पर नहीं रहेंगे।
दो विधायकों को लेकर अटकलें तेज अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद सीएम पद के लिए आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज के नाम को लेकर अटकलें तेज हैं। दरअसल, केजरीवाल के बाद पार्टी में सबसे बड़ा कद मनीष सिसोदिया का है। लेकिन केजरीवाल ने साफ कर दिया कि सिसोदिया भी सीएम नहीं बनेंगे। ऐसे में राजनीतिक जानकारों का मानना है कि केजरीवाल किसी भरोसेमंद को सीएम की कुर्सी देंगे। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार में आतिशी सबसे ज्यादा विभाग संभाल रही हैं। साथ ही 15 अगस्त को झंडा फहराने के लिए केजरीवाल ने आतिशी का ही नाम भेजा था। आतिशी के साथ-साथ सौरभ भारद्वाज भी केजरीवाल के बेहद करीबी माने जाते हैं। ऐसे में उनके नाम को लेकर भी अटकलें तेज हैं।
इसी बीच रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया है। सांसद बृृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का यह निर्णय इस बात को साबित करता है कि वे भ्रष्टाचार में डूबे हुए है और उनको ये मालूम है कि देश की जनता किसी भी दागी को मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं करेगी। आने वाले दिनों में हरियाणा में चुनाव है उसमे भी देश की जनता उन्हें सबक सिखाएगी ऐसे में देश की जनता को गुमराह करने के लिए उन्होंने यह निर्णय लिया है। सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट, लोअर कोर्ट में शराब घोटाले का जो मामला चल रहा है उसके भय में वो इस्तीफा देने के लिए मजबूर है। भाजपा तो शुरू से कह रही है कि अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बने रहने का अधिकार नहीं है।