बुलंदशहर : कहते हैं बेवजह किसी से उलझना भारी पड़ सकता है और यह कहावत बुलंदशहर में घटी एक घटना में सच साबित हो गई। यहां एक गली से शांतिपूर्वक गुजर रहे सांड को छेड़ना एक बाबा को महंगा पड़ गया। सांड पर पत्थर फेंकने के बाद जो हुआ, उसने आसपास मौजूद लोगों को भी हैरान कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सांड गली में आराम से चल रहा था और किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा था। इसी दौरान वहां मौजूद बाबा मेघराज सिंह ने अचानक पत्थर उठाकर सांड की ओर फेंक दिया। पत्थर लगते ही सांड भड़क गया और गुस्से में आकर बाबा पर टूट पड़ा।
देखते ही देखते सांड ने बाबा को सींगों से उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद आसपास के लोग किसी तरह सांड को भगाकर बाबा को बचाने में सफल रहे। गंभीर रूप से घायल बाबा मेघराज सिंह को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, बाबा को शरीर में कई जगह चोटें आई हैं। ठंड के मौसम में चोटों का दर्द ज्यादा बढ़ जाने के कारण उन्हें फिलहाल बेड रेस्ट की सलाह दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गली में सांड अकसर दिखाई देते हैं, लेकिन आमतौर पर वे बिना उकसावे के किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते।
इस घटना ने लोगों को यह सीख दी है कि जानवरों के साथ छेड़छाड़ या उन्हें उकसाना खतरनाक साबित हो सकता है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां लोग इसे “पड़ी लकड़ी लेने” का ताजा उदाहरण बता रहे हैं। कई लोग बाबा की हरकत पर हैरानी जता रहे हैं, तो कुछ लोग सांड को उकसाने को पूरी तरह गलत ठहरा रहे हैं। फिलहाल बाबा मेघराज सिंह अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है। पुलिस या प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन लोगों से अपील की जा रही है कि वे आवारा पशुओं से दूरी बनाए रखें और बेवजह उन्हें न उकसाएं।
