जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालुबासा स्थित जंबो अखाड़ा के पास हुई मारपीट की घटना में शामिल ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास के।भतीजे कमलेश साहू का इलाज टीएमएच में चल रहा है. टीएमएच के वार्ड नंबर 4ए के बेड नंबर 54 में उनका इलाज चल रहा है. उनसे सोमवार को पुलिस ने फर्दबयान लिया है. इसमें उन्होंने बताया है कि 7 जुलाई रविवार को वे अपने भतीजा मुन्ना यादव उर्फ मुकेश कुमार को शाम 5.30 से 6 बजे के बीच पान खाकर अपना शितला मंदिर स्थित ऑफिस चले गये. जब वे और मुन्ना भालुबासा चौक पर था तो धर्मेंद्र आकर उन लोगों को भालुबासा बेनी बगान निवासी कमल किशोर उर्फ जंबो के दोनों पुत्र बंटी सिंह और बृजकिशोर सिंह उनको खोज रहा था. कुछ देर बाद जब वह अपने भतीजा मुन्ना यादव के साथ स्कूटी से उसके घर गये तो देखा कि वो उसको अपशब्द और गाली गलौज करने लगा और बोल रहा था कि बड़का राज्यपाल का भतीजा बनता है. जब कमलेश ने इसका विरोध किया तो वहां पहले से मौजूद 4 से 5 अज्ञात लड़के और बृजकिशोर की पत्नी सपना लोहे के रॉड से उन दोनों को मारने लगे. उसने बताया कि उसको लगा कि उन दोनों को जान से ही मार देंगे।
कमलेश साहू ने पुलिस को दिये गये बयान में बताया है कि इसी मारपीट के क्रम में बंटी सिंह ने पिस्तौल निकालकर उसके माथा के सामने से सटाकर ट्रिगल दबा दिया, लेकिन गोली नहीं फायरिंग हुई. उसके बाद उसे अंदर ले जाकर रॉड से मारने लगे. सभी गाली देते हुए जान से मारने की बात बोल रहे थे, साथ ही मारने के बाद लाश को चांडिल डैम में फेंक देने की बात कह रहे थे. कमलेश साहू ने बताया है कि उनमें से एक आदमी पेट्रोल डालकर उसको जिंदा जलाने का प्रयास कर रहे थे. उसका भतीजा मुन्ना यादव इसी बीच वहां से किसी तरह जान बचाकर भागा. इसी बीच सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच उसकी जान बचायी. इसी बीच पुलिस आने से पहले एक लाल सूट पहनी महिला उसके गले से सोने का चेन जिसका अनुमानित वजन 30 से 35 ग्राम और हाथ से सोने का ब्रेसलेट और उसके पॉकेट से 4500 रुपये भी छिन लिया. उसके बाद वह बेहोश हो गया. जब उसको होश आया तो टीएमएच में था।
Advertisements