बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय से एक नाबालिग छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया. बताया जा रहा है कि सोमवार रात करीब 8 बजे छात्रा मोबाइल रिचार्ज कराने गई थी. तभी पड़ोस में रहने वाला युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ घर की छत पर ले गया और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना के बाद पीड़िता जब अपने घर पहुंची तो उसने परिजनों को आपबीती बताई. आरोपी है कि शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने 12 घंटे तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. एसपी के आदेश के बाद मामला दर्ज किया गया और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा।
पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि युवक मेडिकल दुकान चलाता है और दोनों बहनों पर पहले से बुरी नजर रखता है. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि फुलवरिया थाना के 112 डायल को सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया है. उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और स्पीड ट्रायल के जरिए उसे सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
Advertisements