हिसार : हरियाणा के हिसार की रहने वाली इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति के साथ विवाद को लेकर मामला बढ़ता जा रहा है. इसी बीच एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें स्वीटी अपने पति दीपक हुड्डा का गला दबाते हुए दिख रही है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. दरअसल, स्वीटी बूरा ने अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया था और हिसार महिला थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया था. इस मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ भी गई थी. इस दौरान स्वीटी के पति के साथ मारपीट हुई थी. जिसमें दीपक हुड्डा सदर थाने में स्वीटी व परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
इस मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें स्वीटी दीपक हुड्डा का गला दबा रही है. वीडियो में स्वीटी उतावली नजर आ रही है. इसमें स्वीटी तेज-तेज आवाज करके थाने में बातचीत करती नजर आ रही है. जिसमें स्वीटी ने पुलिस पर दीपक हुड्डा की मिलीभगत करने का आरोप लगाया था. वीडियो में एक कमरे में कई लोग बैठे नजर आ रहे हैं. जबकि उनके सामने महिला एएसआई दर्शना भी बैठी हुई हैं. इसके अलावा साथ में दीपक के अधिवक्ता भी बैठे हुए हैं. आपको बता दे कि स्वीटी और दीपक हुड्डा का तीन साल पहले विवाह हुआ था. स्वीटी ने अपने पति के खिलाफ थाने में दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाया था. वहीं दीपक हुड्डा ने भी संपत्ति हड़पने का स्वीटी व उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. बाद में दीपक हुड्डा व स्वीटी बूरा को हिसार थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इसी दौरान मारपीट की गई थी।
इस वीडियो के जवाब में भारतीय महिला मुक्केबाज स्वीटी बोरा ने सोमवार को हिसार में एक पत्रकार वार्ता की. इस दौरान मुक्केबाज ने बताया कि उन्हें लंबे समय से उनके पति दीपक हुड्डा द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. दीपक हुड्डा पर आरोप लगाते हुए स्वीटी ने कहा कि आज के दिन संपत्ति हड़पने जैसे आरोप मेरे ऊपर लगाए जा रहे हैं. लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद भी मैंने दीपक हुड्डा से शादी की. दीपक हुड्डा ने मेरे साथ धोखाधड़ी करके जितने भी पैसे लिए हैं उन सब का रिकॉर्ड हमारे पास है. प्लॉट के नाम पर जिस धोखाधड़ी का आरोप मेरे ऊपर लगाया गया है, उसके ऊपर दीपक हुड्डा ने स्वयं 80 लख रुपए का लोन लिया हुआ है. शादी के चार दिन पहले से ही दीपक हुड्डा ने दहेज में पैसे व गाड़ी की डिमांड करनी शुरू कर दी थी. स्वीटी ने कहा कि चुनाव के समय में भी गाड़ी में दीपक हुड्डा ने मारपीट भी की थी. साथ ही स्वीटी ने यह भी कहा कि उनके साथ इतनी मारपीट होती थी कि परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास भी कर चुकी हैं. बावजूद रोहतक और हिसार के बड़े अधिकारी दीपक हुड्डा के दबाव में काम कर रहे हैं।