NASA : नासा अपनी खोज की वजह से पूरी दुनिया में फेमस है. एक बार फिर नासा ने बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि 1,110 फीट का विशालकाय क्षुद्रग्रह (Asteroid) 2003 MH4, 24 मई को पृथ्वी के बहुत नजदीक से गुजरेगा. यह इतना विशालकाय है कि इसे खतरनाक क्षुद्रग्रहों की श्रेणी में रखा गया है. बता दें कि अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार 150 मीटर (492 फीट) से ज़्यादा आकार की कोई भी वस्तु खतरनाक कहलाती है।
हालांकि ये क्षुद्रग्रह यह पृथ्वी से 6.68 मिलियन किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा. इसका अभी पृथ्वी से टकराने का कोई खतरा नहीं है फिर भी वैज्ञानिक इस पर नजर बनाए हुए हैं. बता दें कि यह क्षुद्रग्रह अपोलो समूह (Apollo Group) का हिस्सा है. इन्हें लेकर कहा जाता है कि ये क्षुद्रग्रह पृथ्वी की कक्षा को पार करते हैं. अभी तक 21,000 से ज़्यादा अपोलो क्षुद्रग्रह खोजे जा चुके हैं।
बता दें कि नासा लगातार ऐसे क्षुद्रग्रहों की निगरानी करता है ताकि अगर कोई पृथ्वी से टकराने की स्थिति बने तो समय रहते तैयारी की जा सके. हाल में ही कई अन्य क्षुद्रग्रह चर्चाओं में बने हुए थे. अपोफिस पहला ऐसा क्षुद्रग्रह था जिसे वर्ष 2029 में ग्रह से टकराने की आशंका थी. जिसके बाद वैज्ञानिकों ने इसके जोखिम को समझा।
