दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू करने का फैसला किया है. मतदान बुधवार को रखा गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डाल सकें. जानें कब होगी वोटिंग और कब नतीजे चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि दिल्ली में एक चरण 5 फरवरी को वोटिंग होने जा रही है वही दिल्ली चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। इस ऐलान के साथ ही चुनाव का सियासी शंखनाद हो गया है। मिल्किपुर को लेकर भी चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि वहां पांच फरवरी को ही वोटिंग होने जा रही है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ मतदाता हैं।
वहीं इसमें से 83.49 लाख पुरुष और 71.74 लाख महिला मतदाता हैं। थर्ड जेंडर के मतदाता 1261 हैं और नए मतदाता 2.08 लाख हैं। दिल्ली में 12 सीटें आरक्षित हैं और 58 सीटें सामान्य हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा देश की राजधानी में देश के सभी राज्यों के लोग रहते हैं। उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि दिल्ली के लोग इस बार ज्यादा से ज्यादा वोट करेंगे।
Delhi Election 2025 Date Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव शेड्यूल यहाँ देखिए
- चुनाव का नोटिफिकेशन- 10-01-2025
- नामांकन करने की अंतिम तारीख – 17-01-2025
- नामांकन जांचने की तारीख- 18-01-2025
- नाम वापस लेने का अंतिम दिन- 20-01-2025
- वोटिंग- 05-02-2025
- रिजल्ट- 08-02-2025