रांची : ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर से राजधानी रांची में दबिश दी है। ED की टीम रांची में एक साथ कई ठिकानों पर रेड कर रही है। रेड आज यानी मंगलवार को भोरे-भोर छापेमारी शुरू की है। मिली जानकारी के अनुसार लालपुर थाना क्षेत्र के हरिओम टावर और चुटिया थाना क्षेत्र के कुछ ठिकानों पर छापामारी चल रही है। सूत्रों का कहना है कि ‘मुर्दों का इलाज’ कर मोटा माल कमाने यानी आयुष्मान भारत योजना में झोलझाल कर पैसे बटोरने के मामले में यह रेड की गयी।
Advertisements
