सिडनी : सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं. प्लेइंग इलेवन से बाहर होने से रोहित के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की अटकलें लगायी जाने लगी है. ऐसे में रोहित ने शनिवार को ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से बातचीत में कहा कि मैंने रिटायरमेंट नहीं लिया है. मैं खुद ड्रॉप हुआ हूं. उन्होंने कहा कि इतनी दूर से मैं यहां बाहर बैठने नहीं आया हूं. मैं समझदार व्यक्ति हूं. दो बच्चों का पिता हूं और मुझे पता है कि मुझे टीम हित में क्या करना चाहिए।
रोहित ने कहा कि खराब फॉर्म के चलते मैंने खुद को सिडनी टेस्ट से बाहर रखने का फैसला किया. हालांकि यह फैसला लेना मुश्किल था, लेकिन टीम के हित में मैंने फैसला लिया है. टीम में किसे रहना है या नहीं, यह फैसला हमारा है. दूसरा कोई नहीं तय कर सकता. उन्होंने कहा कि कोच और सेलेक्टर के साथ मेरी बातचीत बहुत सिंपल थी. मुझसे रन नहीं बन रहे थे, फॉर्म में नहीं हूं और यह एक महत्वपूर्ण मैच है, इसलिए हमें फॉर्म में रहने वाले खिलाड़ियों की जरूरत है. इसलिए मैंने मैच से बाहर रहने का फैसला किया और सेलेक्टर को भी बता दिया. उन्होंने मेरे फैसले का समर्थन किया है।