रांची : हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह का भाजपा में शामिल होने से पहले रांची में शक्ति प्रदर्शन हजारों समर्थकों के साथ भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हुए हैं. इस दौरान कमलेश सिंह के समर्थक सैकड़ों बाइक से उनकी अगुवाई कर रहे हैं. कमलेश सिंह ने कहा की हर कोई उत्साहित है. भाजपा में शामिल होने से नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे. उन्होंने कहा कि नवरात्र होने के बावजूद हजारों की संख्या में समर्थक रांची पहुंचे हैं।
Advertisements