लोहरदगा: सड़क हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई। जिनमें एक 8 महीने का नवजात भी है। लोहरदगा के कुडु टाटी इलाके में बारतियों से भरी बस की ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का ड्राइवर काफी देर तक ड्राइविंग सीट पर फंसा रहा, उसे किसी तरह बाहर निकाला गया।
हादसा शुक्रवार की रात करीब पौने नौ बजे नेशनल हाईवे 143A पर टाटी का पास हुआ। एक्सीडेंट में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि करीब 25 लोग घायल हुए हैं। 12 से ज्यादा घायलों को रांची के रिम्स रेफर किया गया है। कुछ का इलाज लोहरदगा और कुडू के अस्पतालों में भी किया गया है।
शुक्रवार रात रांची की ओर से वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर बाराती गाड़ी अपने घर गुमला बिशनपुर के बनालात लौट रही थी। लोहरदगा से कुडू की ओर हाईवा (ट्रक) जा रहा था। बस की रफ्तार तेज थी। अचानक गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ा और ट्रक के साथ बस की टक्कर हो गई।
Advertisements