पुलिस ने तीन रिवाल्वर 7 जिंदा गोली और 12 खोखा बरामद किया
जमशेदपुर। उलीडीह थाना अंतर्गत संजय पथ में अपराधी गुड्डू पांडेय पर बीती रात अन्य अपराधियों ने फायरिंग कर दी थी। इस घटना में दोनों पक्षों के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने दोनों पक्ष के कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में एक पक्ष से गुड्डू पांडेय, रौशन कुमार और राकेश की गिरफ्तारी हुई है वहीं दूसरे पक्ष से सिंटू गुट के धनंजय सिंह और दीपू गोराई की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने कुल तीन हथियार और सात जिंदा गोली बरामद किया है वहीं मौके से कुल 12 खोखा भी बरामद किया है। शुक्रवार को मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी मुकेश लुनायत ने बताया कि गुरुवार शाम को सिंटू सिंह, डेविड और दीपू गोराई समेत अन्य गुड्डू पांडेय के घर पहुंचे और गेट पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए घर से अंदर पहुंचे। यहां दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हुई जिसमें एक गोली गुड्डू पांडेय के दाएं जांघ को छूकर निकली जबकि दूसरे पक्ष के धनंजय के हाथ में गोली लगी। एसपी ने बताया कि दोनों पक्ष पूर्व में अमरनाथ गिरोह के लिए काम करते थे। सभी जमीन का कारोबार करते थे। एक माह पूर्व दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद भी हुआ था। इसी को लेकर सिंटू ने अपने साथियों के साथ मिलकर गुरुवार रात बालीगुमा के पास घटना का प्लान बनाया और फिर गुड्डू पांडेय के घर पर फायरिंग कर दी. इस मामले में सभी को जेल भेज दिया गया है वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।