#गुजरात : #दाहोद के पास जेकोट रेलवे स्टेशन पर दाहोद-आनंद #मेमू_ट्रेन में लगी #आग, यात्रियों में मची भगदड़, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू, #VIDEO
— manishkharya (@manishkharya1) September 15, 2023
#JakotStation #Gujarat #TrainFire pic.twitter.com/ac1MhHuAJC
दाहोद: गुजरात के दाहोद से आणंद के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन में आग लग गई। इस दौरान इंजन सहित दो डिब्बों में जलकर खाक हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, ट्रेन में आग लगने की खबर मिलते ही रेलवे सिस्टम और फायर ब्रिगेड का सिस्टम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक, आज सुबह दाहोद से आणंद जा रही दाहोद-आणंद मेमू ट्रेन के जेकोट के पास इंजन में यांत्रिक खराबी आ गई। इसके बाद इंजन वाले हिस्से में अचानक आग लग गई। इसके बाद पायलट समेत ट्रेन के स्टाफ ने ट्रेन के इंजन के पिछले हिस्से में स्थित कोच में बैठे सभी यात्रियों को तुरंत नीचे उतरने को कहा।