बोकारो : जयराम महतो को नामांकन दाखिल करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. रांची में विधानसभा घेराव मामले में उनकी गिरफ्तारी की गयी है. रांची पुलिस ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था. बोकारो में चुनावी सभा के बाद पुलिस उन्हें रांची लाएगी।
बुधवार को जयराम महतो को गिरफ्तार करने के लिए नगड़ी इंस्पेक्टर व डीएसपी बोकारो पहुंचे और नामांकन दाखिल करने के बाद अरेस्ट कर लिया. नगड़ी थाना केस संख्या 48/22 में पुलिस ने जयराम महतो को गिरफ्तार किया है।
गिरिडीह में नॉमिनेशन के बाद JBKSS के प्रत्याशी जयराम महतो गिरफ्तार। pic.twitter.com/UqkqAK7b8C
— Akhilesh Singh (@akhileshsi1) May 1, 2024
बताया जा रहा है कि रांची के चुटिया थाना के किसी मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वांरट निकला था. उस वारंट पर बेल जयराम ने नहीं लिया था. इसी वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि जयराम के एक और समर्थक को भी गिरफ्तार किया जा सकता है. फिलहाल बोकोरो डीसी कार्यालय में सैकड़ों की संख्या में जयराम के समर्थक जुटे हुए. वो उनके गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं. दैखने वाली बात होगी कि आगे क्या होता है।
Advertisements